Job Search

Home » » जानें केसे होती है सेना में भर्ती के नाम पे ठगी |

जानें केसे होती है सेना में भर्ती के नाम पे ठगी |

भारतीय सेना नव युवकों को न सिर्फ रोज़गार देती है बल्कि एक इज्जत के साथ सर उठा कर जीने का मौका भी देती है इसीलिए भारतीय सेना में शामिल होना युवकों के लिए गर्व की बात होती है | अधिकांश भारतीय, मुख्यत: ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े युवक सेना में भर्ती होने का सपना देखते है |

भारतीय सेना में शामिल होने वाले युवक 16 वर्ष की उम्र के बाद ही कड़ी मेहनत करने लगते है और अपने सपनों को साकार करते है | इसीलिए सेना की भर्ती आने पर कुल पदों से अधिक मात्रा में युवक आवेदन करते है लेकिन कुछ खुश-किस्मत लोगों को ही सेना में शामिल होने का मौका मिलता है |
युवकों की सेना में शामिल होने की ललक को देखते हुए कुछ ठग प्रवृत्ति के लोग ऐसे युवाओं का फ़ायदा उठाने लगते है और उनको नौकरी दिलाने का दिलासा भी देते है | इन ठगों में कुछ लोग तो ऐसे भी होते है जो की नकली भर्ती तक का आयोजन कर देते है तत्पश्चात परीक्षा में पास हों अथवा किसी कमी को पूरा करने के लिए बेरोजगार युवाओं से पैसे मांग लेते है | परेसान युवा ये सोच कर पैसे दे देते है की उनका काम हो जायेगा |
वहीँ आजकल कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे भी खुल गये है जो भर्ती की तैयारी करवाते है जिसके बदले में फ़ीस ली जाती है तथा ये बोलते है की यदि आप का लड़का भर्ती हो गया तो आप हमे  3-5 लाख रुपये देने होंगे और अगर नहीं हुआ तो सिर्फ तैयारी की फ़ीस देनी होगी |
 अब आप कहेंगे इसमें कौनसी ठगी है ?

मैं कहता हूँ की पहली नजर में तो इसमें कोई ठगी नहीं है लेकिन ये तो ठगी ही है|  आप का लड़का अपनी मेहनत से भर्ती हो जाये तो ये लोग आप से बोलेंगे की “हमने सब सेटिंग कर ली है, भर्ती अफ़सर को पैसे देने पड़े तभी आप का लड़का भर्ती हुआ है” जबकि युवक तो अपनी मेहनत से भर्ती हुआ है |
अगर भर्ती हो जाये तो ठीक नहीं तो बोल देंगे की इस बार ऑफिसर कड़क आ गए था इसलिए अगली बार कोशिश करेंगे | इस प्रकार वो आप से पैसे न लेकर भले बन जायेंगे |

इंडियन नेवी के एक अधिकारी के अनुसार (जो की भर्ती में शामिल होते है ) हमें बिल्कुल भी पता नहीं होता है की कहाँ भर्ती के लिए भेजा जायेगा ? मान लो की हमारी ड्यूटी केरल में है और  दो दिन बाद भर्ती होनी है तो हमे अंतिम समय पर बताया जायेगा की आप को अभी इसी वक्त गुजरात भर्ती करने के लिए जाना है | ताकि किसी को भी सेटिंग करने का वक्त न मिले | हमे भर्ती के लिए ऐसे राज्य में भेजा जाता है जिस में हमारी कोई जान पहचान न हो और वहां पर किसी भी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिलने दिया जाता है |
नेवी एयरफोर्स में पैसे दे कर भर्ती होना बिलकुल भी संभव नहीं है, और जो लोग पैसे दे कर भर्ती हुए भी है, वास्तव में वे लोग अपनी मेहनत से ही भर्ती हुए होते है | उनको सिर्फ बेवकूफ़ बना कर पैसे ले लिए जाते है |

ऐसे युवक हमेशा उन ठगों का गुणगान करते नहीं थकते और जिन्दगी भर ये सोचते है की अगर उस दिन मैंने पैसे ना दिए होते तो आज में सेना में नहीं होता |
मेरा आप सभी से निवेदन है की आप ऐसे किसी व्यक्ति से संपर्क न करें तथा अपनी मेहनत पर भरोसा रखें | आप लोग वेबसाइट में कमेंट बॉक्स में अपना नंबर न लिखें क्योंकि ठग लोग आप के नंबरों पर फ़ोन कर के आप से पैसे लेने का प्रयास करते है |
जय हिन्द जय भारत
www.armyrallybharti.com
loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Populars

Archive