Job Search

Home » » ग्रुप कैप्टन परमजीतसिंह ने सेना भर्ती के लिए युवाओं को किया प्रेरित

ग्रुप कैप्टन परमजीतसिंह ने सेना भर्ती के लिए युवाओं को किया प्रेरित



सीकर : 13 मार्च | भारतीय वायु सेना से रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन परमजीतसिंह ने कर्नल शम्भुज डिफेन्स एकेडमी में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया | इस अवसर पर ग्रुप कैप्टन ने डिफेन्स एकेडमी में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों को सेना भर्ती परीक्षा पास करने के लिए कई टिप्स दिए | यही नहीं अभ्यार्थिओं को संबोधित करते हुए ग्रुप कैप्टन ने भारतीय सुरक्षा बलों व निजी कम्पनियों में मिलने वाली सुविधाओं की तुलना करते हुए सुरक्षा बलों में रोजगार करने को श्रेष्ठ बताया | ज्ञात हो ग्रुप कैप्टन परमजीत सिंह व कर्नल शम्भूसिंह एनडीए में साथी रहे हैं, यही कारण था कि अपने साथी के सपनों को पूरा करने के लिए उनके नाम से बनी एकेडमी के बारे में जानकारी मिलने पर ग्रुप कैप्टन मुंबई से सीकर आये |

इस अवसर पर गोयनका ट्रस्ट नवलगढ़ के अरुण गोयल ने भाग लिया | आपको बता दें अरुण गोयनका व ग्रुप कैप्टन परमजीत सिंह सेना भर्ती के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए मुंबई से सीकर आये थे | शेखावाटी के युवाओं में सेना भर्ती की रूचि को देखकर अरुण गोयनका काफी प्रभावित हुए और उन्होंने युवाओं को इसके लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया |

कर्नल शम्भू डिफेन्स एकेडमी की निदेशिका सोनिया शेखावत ने आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया | सीकर की पूर्व जिला प्रमुख पूरण कँवर और समाजसेवी भागीरथ सिंह जेरठी ने आगुन्तकों को एकेडमी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया | कार्यक्रम में एकेडमी के प्रिंसिपल रिटायर्ड सूबेदार और जाने माने स्पोर्ट कोच चन्दगीराम सहित एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे सभी अभ्यार्थियों ने भाग लिया |

आपको बता दें एकेडमी में प्रशिक्षण लेने वाले कई अभ्यार्थीयों ने हाल ही विभिन्न जगह हुई भर्तीयों में दौड़ पास की है, अत: दौड़ में सफल हुए अभ्यार्थी लिखित परीक्षा आसानी से पास कर सके, इसकी तैयारी के लिए एकेडमी ने दो महीने का एक कैप्सूल कोर्स शुरू किया है | यदि आपने भी भर्ती दौड़ पास की है और लिखित परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो बिना देरी किये कर्नल शम्भुज डिफेन्स एकेडमी का कैप्सूल कोर्स तुरंत ज्वाइन करें ताकि आप रिटर्न एग्जाम आसानी से पास कर सेना में भर्ती हो सके |

हमारे यूट्यूब चैनल पर ग्रुप कैप्टन सर का एकेडमी में दिया गया मोटिवेशन स्पीच अपलोड होगा, यदि आप भी सेना भर्ती के लिए ग्रुप कैप्टन सर के भाषण का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस लिंक पर यहाँ क्लिक कर हमारा चैनल सबस्क्राइब करें ताकि वीडियो अपलोड होते ही आपको सूचना मिल जाये | 

loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Populars

Archive