Job Search

Home » » Rajasthan Police 5500 Constable Bharti 2017 (Updated)

Rajasthan Police 5500 Constable Bharti 2017 (Updated)

Police Constable Recruitment (BHarti) Rajasthan 2017
Rajasthan Police vacency 2017

जयपुर, 8 जनवरी। पुलिस विभाग द्वारा कॉन्स्टेबल भर्ती-2017 के क्रम में ऎसे अभ्यर्थी जिन्होने अपना आवेदन पत्र ऑनलाईन/ऑॅफलाईन भरे हैं, उन्हें अपने आवेदन पत्र में लिंग (Gender),सहरिया/ टीएसपी/सामान्य क्षेत्र/जाति वर्ग (Category) में किसी प्रकार की त्रुटि कर दी हो एवं त्रुटि का संशोधन कराना चाहते है। संशोधन की अनुमति 16 जनवरी,2018 रात्रि 12 बजे तक दी गयी हैं। ऎसे अभ्यर्थी जिनकी लिंग (Gender),सहरिया/टीएसपी/सामान्य क्षेत्र/जाति वर्ग में संशोधन उपरान्त परीक्षा शुल्क एवं अधिकतम आयु सीमा (जन्मतिथि) प्रभावित होती है, वे अपना प्रथम आवेदन पत्र निरस्त करवाकर पुनः ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। प्रथम आवेदन पत्र रद्द करवाने के सम्बन्ध में हेल्प लाईन नम्बर -9119801911/9119801912 पर सम्पर्क करते हुए, ई-मेल आईडी rajpolhelpdesk@gmail.com के द्वारा करा सकते है, जो अभ्यर्थी ई-मेल द्वारा आवेदन निरस्त नहीं करा सकते वे अपना आवेदन पत्र लिखित में महानिरीक्षक पुलिस मुख्यायल, राजस्थान, जयपुर कार्यालय में व्यक्तिशः अपना आवेदन पत्र डाक द्वारा भिजवा सकते है। प्रथम आवेदन पत्र रद्द कराने हेतु प्रार्थना पत्र 16 जनवरी,2018 को कार्यालय समय तक ही स्वीकार होंगे। 

महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय श्री संजीव नार्जारी ने सोमवार को भूतपूर्व सैनिकों के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट करते हुये बताया कि सेना से सेवानिवृत उपरान्त पीपीओ नम्बर/पेन्शन डायरी प्राप्त अभ्यर्थी ही भूतपूर्व सैनिक कोटे में पात्र माने जावेगें। भूतपूर्व सैनिक के बच्चे एवं आश्रित को इस कोटे का लाभ देय नहीं होगा। ऎसे बच्चे या आश्रित जो भूतपूर्व सैनिक के रूप में अपना आवेदन फार्म ऑनलाईन/ऑफलाईन भरा हैं, वे इस सम्बन्ध में ऑनलाईन आवेदन पत्र ई-मित्र/वैबसाईट पर संशोधन करा सकते है। ऑफलाईन भरे गये आवेदन पत्रों में उपरोक्त संशोधन हेतु संबंधित कार्यालय में पत्र प्रस्तुत किये जायेगें। समस्त संशोधन 16 जनवरी,2018 को रात्रि 12 बजे तक करा सकते है। 

उन्होंने बताया कि इसके बाद किसी तरह का संशोधन/निरस्त हेतु आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। शेष दिशा निर्देश पूर्व में जारी विज्ञप्तियों के अनुसार रहेगी। 

उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग द्वारा कॉन्स्टेबल भर्ती-2017 की विज्ञप्ति 18 अक्टूबर,2017, संशोधित विज्ञप्ति 29 दिसम्बर,2017 एवं 2 जनवरी,2018 को जारी की गयी थी। 

Apply Online Rajasthan Police 5500 posts
प्रदेश में कांस्टेबल के साढ़े पांच हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया इसी सप्ताह शुरू होने जा रही है; पहली बार यहाँ पुलिस की परीक्षा ऑनलाइन होगी | इस Rajasthan Police Bharti के लिए आवेदन सितम्बर के आखरी सप्ताह में शुरू हो जायेंगे तथा परीक्षा नवम्बर या दिसम्बर में शरू होगी |
इन साढ़े पांच हजार पदों में जयपुर कमिश्नरेट में लगभग 450 और महाराणा प्रताप बटालियन, प्रतापगढ़ के सात सौ पद भी शामिल हैं |
एडीजी हेडक्वार्टर जंग श्रीनिवास राव ने बताया की भर्ती विज्ञापन जल्द निकला जायेगा |

बन रहा 75 हजार प्रश्नों का बेंक,  120 प्रश्न पूछे जायेंगे |

पुलिस मुख्यालय ने पहली बार हो रही ऑनलाइन भर्ती के लिए एजेंसी को नियुक्त किया है | एजेंसी करीब; 75 हजार प्रश्नों का बैंक तैयार कर रही है | परीक्षा में 120 प्रश्न आयेंगे | आपको बता दें इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी | अत: अभ्यार्थी पूरी तैयारी के साथ परीक्षा देने जायें|
एक दिन में तीन सेसन में परीक्षा होगी | किसी भी परीक्षार्थी का प्रश्न रिपीट नहीं होगा | ऑनलाइन परीक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय माडल पेपर तैयार करेगा | जिससे अभ्यार्थी परीक्षा से पहले प्रैक्टिस कर सकता है |

Official notification of Rajasthan Police Bharti (Recruitment) 2017 will be uploaded soon. Candidates are requested to visit this website frequently.

We will also upload Rajasthan Police Recruitment (Bharti) for 5500 posts, Questions papers

loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Populars

Archive