Job Search

Home » , » जोधपुर सांसद ने संसद में उठाई आपकी ये समस्या

जोधपुर सांसद ने संसद में उठाई आपकी ये समस्या

जोधपुर के सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत ने भारतीय वायु सेना और भारतीय नौ सेना में भर्ती होने वाले युवाओं की समस्याओं को लोक सभा में उठाया| सांसद के अनुसार नौ सेना व वायु सेना में भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु कम से कम 55-60% अंक होने आवश्यक है| इनसे अधिक अंकों वाले अभ्यार्थी भर्ती के आवेदन करते है और परीक्षा पास करने हेतु तैयारी में जुट जाते| लेकिन कुछ माह बाद भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र आते है तो छंटनी के नाम पर 75% अंकों वाले अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र ही नहीं भेजे जाते और इस तरह 75% अंक वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा के सालभर लिए की गई तैयारी की मेहनत बेकार चली जाती है|


सांसद महोदय ने युवाओं की इस समस्या को समझा और उसके निवारण हेतु संसद उठाया| यही नहीं सांसद महोदय में इस समस्या के अलावा भी अन्य समस्या को संसद में उठाया जो भर्ती के इच्छुक युवाओं को उठानी पड़ती है| सांसद महोदय द्वारा आपके पक्ष में, आपकी समस्या के समाधान के लिए संसद में उठाई आवाज सुनिए निम्न वीडियो में ---




loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Populars

Archive