Job Search

Home » » सेना में होना है भर्ती है तो इनसे सीखें

सेना में होना है भर्ती है तो इनसे सीखें

राजस्थान का शेखावाटी आँचल जिसमें सीकर, चुरू, झुंझुनू जिले आते है, आजादी के बाद भारतीय सेना को देश में सबसे ज्यादा सैनिक देने वाला क्षेत्र है| वीर प्रसूता शेखावाटी की धरा पर हर वर्ष डेढ़ लाख से भी ज्यादा युवा सेना में भर्ती की तैयारी करते है| शेखावाटी युवाओं का सेना के प्रति आकर्षण देख शेखावाटी में सेना भर्ती की तैयारी करवाने के लिए कई कोचिंग संस्थान भी खुल चुके है| जो युवाओं को सेना भर्ती की तैयारी के साथ अन्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य कर रहे है|

यही नहीं गांवों में पूर्व सैनिक भी अपने सामाजिक सरोकारों को निभाने में भर्ती के इच्छुक युवाओं की तैयारी में पूरी सहायता करवाने के कार्य में जुटे रहते है| सेना भर्ती के लिए आने वाले अधिकारीयों के अनुसार उन्हें भी शेखावाटी के युवाओं की फिजिकल फिटनेस और उनके जज्बे को देखते हुए शेखावाटी में भर्ती करने में मजा आता है| शेखावाटी के गांवों में प्रात:काल सड़कों पर नजर डाली जाय तो सेना भर्ती की तैयारी हेतु बहुत से युवा दौड़ लगाते नजर आते है|
अत: आप भी इन युवाओं से प्रेरणा लेकर भारतीय सेना में भर्ती का सुनहरा अवसर प्राप्त करें|

loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Populars

Archive