Job Search

Home » , » भारतीय नौसेना में होना चाहते है भर्ती, तो ये जरुर पढ़ें

भारतीय नौसेना में होना चाहते है भर्ती, तो ये जरुर पढ़ें

भारतीय नौसेना (नेवी) के अधिकारीयों को पता चला है कि दलाल/माफिया/असामाजिक तत्व नौसेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को ठगने में लगे है| ऐसे तत्व युवकों को नेवी में नौकरी दिलवाने का झूठा वायदा करते है और उनसे रूपये ले लेते है| इन तत्वों की करतूतों से युवाओं को बचाने के लिए आज भारतीय नौसेना ने युवाओं को ऐसे तत्वों से सतर्क करने हेतु देश के समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर साफ़ किया है कि नौसेना में भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह के धन का लेनदेन नहीं होता, भर्ती के किसी भी स्तर पर किसी को धन देने की आवश्यकता नहीं है| अपने विज्ञापन में भारतीय नेवी ने लिखा है-

"नौसेना को ज्ञात हुआ है कि कुछ बेईमान तत्व/दलाल सीधे साधे लोगों/बेरोजगार युवकों को भारतीय नौसेना में नौकरी दिलवाने के झूठे वादे कर ठगने की कोशिश कर रहे है| अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वे नियत अवसरों पर नकली वेब साईट बनाते है| कभी-कभी वे अपने मामलों को सत्य/सही बताने के लिए नकली दस्तावेजों/संवादों, इमेल एवं नौसेना भर्ती वेब साइट्स का सहारा लेकर युवकों को नौसेना में नौकरी दिलवाने का झूठा लालच देते है|

याद रखें, नौसेना में सेलर भर्ती की प्रक्रिया केवल नौसेना DMPR के द्वारा ही की जाती है| देश के सभी मुख्य समाचार पत्रों एवं रोजगार समाचार समाचार पत्रों में इनका प्रचार-प्रसार किया जाता है| नौ सेना की अधिकारिक वेब साईट पर समय समय पर होने वाली भर्तियों का उल्लेख रहता है|
आम जनता से अनुरोध है कि ऐसे दलालों से सावधान रहे|"

Armyrallybharti.com अपने पाठकों को सूचित करती है कि नौसेना भर्ती के लिए किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार नहीं होता, भर्ती प्रक्रिया में पूरी ईमानदारी बरती जाती है, अत: किसी भी दलाल के झांसे में आकर उसे धन नहीं दे| हम अक्सर देखते है कि कई पाठक हमारी वेब साईट पर भी अपने फोन नंबर लिख देते है, जबकि उन्हें ऐसा करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमारी वेब साईट का काम सिर्फ सभी भर्तियों की सूचना देना मात्र है, भर्ती करवाने जैसा गैर-क़ानूनी काम नहीं| आपके द्वारा किसी भी वेब साईट के कमेन्ट बॉक्स में फोन नंबर लिखने से कोई दलाल या बेईमान तत्व आपको नौकरी का झांसा देकर ठगी कर सकता है अत: किसी भी हालत में कहीं भी अपना फोन. नंबर ना लिखे और देश के जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए भर्ती के लिए गैर-क़ानूनी हथकण्डे ना अपनाये|

loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Populars

Archive