Job Search

ग्रुप कैप्टन परमजीतसिंह ने सेना भर्ती के लिए युवाओं को किया प्रेरित



सीकर : 13 मार्च | भारतीय वायु सेना से रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन परमजीतसिंह ने कर्नल शम्भुज डिफेन्स एकेडमी में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया | इस अवसर पर ग्रुप कैप्टन ने डिफेन्स एकेडमी में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों को सेना भर्ती परीक्षा पास करने के लिए कई टिप्स दिए | यही नहीं अभ्यार्थिओं को संबोधित करते हुए ग्रुप कैप्टन ने भारतीय सुरक्षा बलों व निजी कम्पनियों में मिलने वाली सुविधाओं की तुलना करते हुए सुरक्षा बलों में रोजगार करने को श्रेष्ठ बताया | ज्ञात हो ग्रुप कैप्टन परमजीत सिंह व कर्नल शम्भूसिंह एनडीए में साथी रहे हैं, यही कारण था कि अपने साथी के सपनों को पूरा करने के लिए उनके नाम से बनी एकेडमी के बारे में जानकारी मिलने पर ग्रुप कैप्टन मुंबई से सीकर आये |

इस अवसर पर गोयनका ट्रस्ट नवलगढ़ के अरुण गोयल ने भाग लिया | आपको बता दें अरुण गोयनका व ग्रुप कैप्टन परमजीत सिंह सेना भर्ती के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए मुंबई से सीकर आये थे | शेखावाटी के युवाओं में सेना भर्ती की रूचि को देखकर अरुण गोयनका काफी प्रभावित हुए और उन्होंने युवाओं को इसके लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया |

कर्नल शम्भू डिफेन्स एकेडमी की निदेशिका सोनिया शेखावत ने आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया | सीकर की पूर्व जिला प्रमुख पूरण कँवर और समाजसेवी भागीरथ सिंह जेरठी ने आगुन्तकों को एकेडमी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया | कार्यक्रम में एकेडमी के प्रिंसिपल रिटायर्ड सूबेदार और जाने माने स्पोर्ट कोच चन्दगीराम सहित एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे सभी अभ्यार्थियों ने भाग लिया |

आपको बता दें एकेडमी में प्रशिक्षण लेने वाले कई अभ्यार्थीयों ने हाल ही विभिन्न जगह हुई भर्तीयों में दौड़ पास की है, अत: दौड़ में सफल हुए अभ्यार्थी लिखित परीक्षा आसानी से पास कर सके, इसकी तैयारी के लिए एकेडमी ने दो महीने का एक कैप्सूल कोर्स शुरू किया है | यदि आपने भी भर्ती दौड़ पास की है और लिखित परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो बिना देरी किये कर्नल शम्भुज डिफेन्स एकेडमी का कैप्सूल कोर्स तुरंत ज्वाइन करें ताकि आप रिटर्न एग्जाम आसानी से पास कर सेना में भर्ती हो सके |

हमारे यूट्यूब चैनल पर ग्रुप कैप्टन सर का एकेडमी में दिया गया मोटिवेशन स्पीच अपलोड होगा, यदि आप भी सेना भर्ती के लिए ग्रुप कैप्टन सर के भाषण का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस लिंक पर यहाँ क्लिक कर हमारा चैनल सबस्क्राइब करें ताकि वीडियो अपलोड होते ही आपको सूचना मिल जाये | 

4 Student of Colonel Shamboo's Defense Academy Select In Indian Airforce

 4 Student of Colonel Shamboo's Defense Academy Select In Indian Airforce

कर्नल शंभू डिफेन्स एकेडमी के बच्चों ने एयरफ़ोर्स परीक्षा में बाजी मारी

सीकर : सीकर के सबलपुरा में हाल खुली Colonel Shamboo's Defense Academy के चार बच्चों ने एयरफ़ोर्स परीक्षा पास की | एकेडमी के रिटायर्ड कैप्टन गिरवर सिंह शेखावत ने बताया कि उनकी एकेडमी में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे पृथ्वीसिंह, प्रदीपसिंह, नंदूसिंह व कुलदीप जांगिड ने एयरफ़ोर्स परीक्षा पास की है और वे जल्द ही वायु सेना ट्रेनिंग ज्वाइन करने जा रहे हैं | आपको बता दें शेखावाटी के युवाओं को सेना भर्ती में भर्ती होने के लिए प्रेरित करने व मार्गदर्शन देने के लिए समाजसेविका सोनिया शेखावत ने कुछ माह पूर्व ही कर्नल शम्भू डिफेन्स एकेडमी की स्थापना की थी और सेना से सेवानिवृत अधिकारीयों को जल, थल और वायु सेना भर्ती की तैयारी कर अभ्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए रखा है | 

कल यानी 18 मार्च को Colonel Shamboo's Defense & Sports Academy  में प्रशिक्षण लेकर भर्ती हुए इन बच्चों का डिफेंस प्रांगण में स्वागत किया | इस स्वागत कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख व शेखावाटी की प्रख्यात समाजसेविका पूरण कँवर व जेरठी के सरपंच भागीरथसिंह जी ने बच्चों को एकेडमी का स्मृति चिन्ह भेंट किया और साफा पहनाकर स्वागत किया | इस अवसर पर एकेडमी के रिटायर्ड कैप्टन गिरवर सिंह शेखावत ने बच्चों को सेना भर्ती हेतु प्रेरित करने वाला उद्बोधन दिया | कार्यक्रम के बाद भर्ती हुए इन बच्चों ने एकेडमी में भर्ती की तैयारी कर रहे अन्य बच्चों के साथ संगीत की मधुर स्वर लहरियों के साथ नृत्य कर अपनी सफलता की ख़ुशी मनाई |

5 जाट रेजीमेंट का 81 वां स्थापना दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया गया

एक फरवरी को कर्नल शम्भू डिफेन्स एकेडमी में 5 जाट रेजीमेंट का 81 वां स्थापना दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया गया | इस अवसर पर 5 जाट रेजीमेंट के सैंकड़ों पूर्व सैनिक शामिल हुये| ये पूर्व सैनिक राजस्थान, हरियाणा, उतरप्रदेश सहित देश के विभिन्न भागों से सीकर में आयोजित समारोह में शामिल हुए | ज्ञात हो 5 जाट रेजीमेंट के पूर्व सैनिक हर वर्ष देश के विभिन्न स्थानों पर एकत्र होकर अपनी रेजीमेंट का स्थापना दिवस मनाते हैं, जो उनके दिल में अपनी रेजीमेंट के प्रति भाव प्रदर्शित करता है |



इस बार यह आयोजन राजस्थान के सीकर जिले में स्थित कर्नल शम्भू डिफेन्स एकेडमी, सबलपुरा के प्रांगण में आयोजित किया गया | आपको बता दें कर्नल शम्भूसिंह राठौड़ भी 5 जाट रेजीमेंट में थे | कर्नल शम्भूसिंह राठौड़ की पुत्रवधू सोनिया शेखावत ने सेना में भर्ती की तैयारी करने के इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए यह डिफेन्स एकेडमी खोली है | सोनिया शेखावत सीकर की पूर्व जिला प्रमुख पूरण कँवर की पुत्री है | कार्यक्रम में शामिल कई पूर्व सैनिकों ने भारत-चीन व भारत-पाक युद्ध के अपने संस्मरण साझा किये | रिटायर हुए इन सैनिकों का देश की रक्षा के लिए जोश और जूनून आज भी देखने लायक था | कार्यक्रम में शामिल हर पूर्व सैनिक को गर्व था कि वह  देश की सेना का अंग रहा है |  

सीआईएसएफ के रंगरूटों की भव्य पासिंग आउट परेड

गीता, गुरू ग्रंथ साहिब, बाइबल और कुरान को साक्षी मानकर 1922 जांबाजों ने ली देश की रक्षा की शपथ

देवली (टोंक)। गीता, गुरू ग्रंथ साहिब, बाइबल और कुरान को साक्षी मानकर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 1922 रंगरूटों ने देश की आंतरिक और औद्योगिक सुरक्षा को आंच नहीं आने देने की शपथ ली। इनमें देश के सभी राज्यों के जांबाज शामिल थे। मौका था शुक्रवार को सीआईएसएफ के देवली स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित भव्य दीक्षान्त परेड का जहां अपर महानिदेशक एमए गणपति और उप महानिरीक्षक डॉ. एसके मल्लिक की मौजूदगी में ये सभी जवान केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जैसे गौरवशाली संगठन का हिस्सा बनकर देश की सुरक्षा के लिए निकले।
करीब 5400 रंगरूटों को एक साथ प्रशिक्षण देने के कारण लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स में इस टेऊनिंग सेंटर का नाम दर्ज है। देश के विभिन्न राज्यों से यहां रंगरूट प्रशिक्षण लेने आते हैं और देश के लिए मर-मिटने की भावना से समर्पित होने के साथ सभी क्षमताओं में परिपूर्ण होकर निकलते हैं।
हर चुनौती को तैयार-गणपति : पास आउट परेड में मुख्य अतिथि अपर महानिदेशक गणपति ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को राष्ट्रीय सुरक्षा की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि बल के जवान हर चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने जवानों का आव्हान किया कि वे अपनी क्षमताओं का निरन्तर विकास करें और देश की सुरक्षा के लिए हमेशा अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए तैयार रहें। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड में शामिल बहादुर जवानों का उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से उत्साह बढ़ाया।
अब तक की सबसे बड़ी दीक्षान्त परेड-डीआईजी मल्लिक : प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य एवं डीआईजी डॉ. एसके मल्लिक ने कहा कि 55 वीं दीक्षान्त परेड अब तक की सबसे बडी दीक्षंात परेड है। उन्होंने कहा कि 1984 से स्थापित यह केन्द्र अब तक 50 हजार आरक्षकों को प्रशिक्षण दे चुका है। आरक्षक एवं जीडी के पद पर नियुक्त युवाओं को 39 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया है। सभी आरक्षक देश की आंतरिक एवं औद्योगिक सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इन्हें आधुनिक हथियारों के साथ विभिन्न परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना करने के लिए दक्षता के साथ तैयार किया गया है।
रोमाचंक प्रदर्शन : परेड के दौरान जांबाजों की हैरतअंगेज प्रस्तुतियों की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में केरल का करेली मार्शल आर्ट, साईलेंट ड्रिल, मल्लखम्भ, मार्शल आर्ट काता, चाइनीज मार्शल आर्ट, झारखण्ड एवं पश्चिमी बंगाल का प्रसिद्ध छांउ नृत्य एवं आकर्षक कलाओं का प्रदर्शन किया गया।
उत्कृष्ट आरक्षक सम्मानित : प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों आरक्षक रोहित सिंधे, उम्मेदसिंह, गणेश सिंह राजपूत, विनय कुमार, हेमंगा सोनवाल, राकेश भाल, मनोज कुमार मकवाना, परेश कुमार, इस्लावद भरत, रविकुमार माण्डलिया को इस अवसर पर विशिष्ट मैडल से सम्मानित किया गया। परेड़ का नेतृत्व आरक्षक रविकुमार माण्डलिया ने किया और कमाण्डेंट भूपेन्द्रसिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई : मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने इन सभी बहादुर जवानों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। राजे ने कहा कि जिस जज्बे और अनुशासन के साथ ये सभी नौजवान राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित हो रहे हैं वह हमारे लिए गर्व का विषय है। हम सबको इन जांबाजों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

जोधपुर सांसद ने संसद में उठाई आपकी ये समस्या

जोधपुर के सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत ने भारतीय वायु सेना और भारतीय नौ सेना में भर्ती होने वाले युवाओं की समस्याओं को लोक सभा में उठाया| सांसद के अनुसार नौ सेना व वायु सेना में भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु कम से कम 55-60% अंक होने आवश्यक है| इनसे अधिक अंकों वाले अभ्यार्थी भर्ती के आवेदन करते है और परीक्षा पास करने हेतु तैयारी में जुट जाते| लेकिन कुछ माह बाद भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र आते है तो छंटनी के नाम पर 75% अंकों वाले अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र ही नहीं भेजे जाते और इस तरह 75% अंक वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा के सालभर लिए की गई तैयारी की मेहनत बेकार चली जाती है|


सांसद महोदय ने युवाओं की इस समस्या को समझा और उसके निवारण हेतु संसद उठाया| यही नहीं सांसद महोदय में इस समस्या के अलावा भी अन्य समस्या को संसद में उठाया जो भर्ती के इच्छुक युवाओं को उठानी पड़ती है| सांसद महोदय द्वारा आपके पक्ष में, आपकी समस्या के समाधान के लिए संसद में उठाई आवाज सुनिए निम्न वीडियो में ---




Defence jobs Employment News11 to 17 March 2017

Ministry of Defence Government of India various jobs are waiting for you. Here is the Defence Employment notifications.
Candidates can also read from Employment News paper, or also read at armyrallybharti.com absulitly free of cost.

1. Recruitment Notice for Post of Tradesmen Mate
(Erstwhile Mazdoors) and Fireman at 14 Rapid Ord Unit C/o 56 APO

2. (MINISTRY OF DEFENCE) AS NAVIK (GENERAL DUTY) 10+2 ENTRY - 02/2017 BATCH APPLICATION WILL BE ACCEPTED
'ONLINE' FROM 10 TO 22 MARCH 2017

3. 27 MTN DIV ORD UNIT, C/o 99 APO LOCATION : SEVOKE ROAD, SlLlGURI 
Tradesman Recruitment

4. UHQ Rally Army Air Defence Centre Gopalpur

5. Headquarters Coast Guard Region (North-West)
for the Posts of Sarang Lascar and Assistant Store Keeper

6. Government of India (Ministry of Defence) COMMANDANT, JAK LI REGT CENTRE SRINAGAR (J&K)
Stenographer posts

7. Directorate General Border Security Force, New Delhi 
Assistant Comandent post

8. Military Hospital Devlali (Nashik)   (Various Group C posts)

9. Direct Recruitment Notice of Group ‘C’ Vacancies at Supply Depot ASC Ramgarh Cantonment (Jharkhand) 
10. Recruitment for Group ‘C’ Employee Ministry of Defence in NCC Directorate Uttarakhand, Dehradun
Lower Division Clerk post.



Click here to download full Employment  E-News Paper

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


                                 04 to 10 March 2017 Employment News 

1. 57 Mountain Division Unit Recruitment Notice.
Painter : 01
Tradesman : 05
Pay scale : Rs. 18000/- with allowance.
.

2. Indian Air Force Direct Recruitment of Group C Civilians posts under HQ Training Command, Bangalore
Total Number of posts : 232
Last date of application : 30 days from the date of publication.


3. Office of the cantonment Board Belgaum
Name of post : Teacher English(01) and Sanskrit(01)
Last date of application : 15.03.2017
Educational Qualification : Master Degree in concerned subjects.

4. Recruitment of civilians Group 'C' posts at 5033 ASC Bn 
Electrician : 01
Driver : 07
Cook : 01
cleaner : 01
Last date of application : 21 days from date of publication.


5. Artillery Static Workshop EME
Direct Recruitment of Group 'C' posts in the corps of Electronics and Mechanical engineers.
Instrument Mechanical Highly skilled-II   01 post
Electrician Highly skilled-II  02
Vehicle Mechanic (motor vehicle) 05
Armourer : 01
Tradesman Mate laborers : 04


6. Junior Leaders Academy, Bareilly filling up of vacant posts
in Group ‘C’ & Group ‘C’ (Erstwhile Group ‘D’)

Total post 38
Group C (Erstwhile Group D)
1. Messenger : 03
2. Safaiwala : 05
3. Watchman : 01
4. Gestner  Operator : 01
 5. Mali : 04
6. Fatiguman : 01
7. Washerman : 02
8. Artist/Model Maker : 02

Group C
9. Accountant : 02
10. Civilian Moter driver (Ordinary Grade) 02
11. Blacksmith : 01
12. Stenographer Grade II : 01
13. Lower Division Clerk : 07
14. Cook : 05





Download Employment News Paper 4 March to 10 March 2017

Download full Employment news paper in English this week. Highlights of this week jobs are given below.

Employment download link is given at end of post.

1. INSTITUTE OF HUMAN BEHAVIOUR AND ALLIED SCIENCES 14 posts
2. Ministry of Agriculture & Farmer’s Welfare New Delhi
3.  Survey of India department of Science and Technology
4. Ministry of Defence (DGQA)
Controllerate of Quality Assurance (Metals)
5. MISHRA DHATU NIGAM LIMITED
6. URANIUM CORPORATION OF INDIA LIMITED
7 KRISHI VIGYAN KENDRA JHARKHAND
8. LAKSHMIBAI NATIONAL INSTITUTE OF PHYSICAL EDUCATION, GWALIOR

9. BOARD OF APPRENTICESHIP TRAINING (NORTHERN REGION)

10. AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA  CHENNAI 147 POSTS
11. RESERVE BANK OF INDIA SERVICES BOARD MUMBAI
Combined Advertisement No. 4A/2016-17 for the posts of Manager (Technical - Civil) in Grade ‘B’,
Assistant Manager (Rajbhasha) in Grade ‘A’ and Assistant Manager (Security) in Grade ‘A’

12. Join Armed Forces Medical Services As Short Service Commission (SSC) Officer for a Promising and
Challenging Career: 2017 (Only Online Registrations are Accepted)

13. Ministry of Information & Broadcasting Directorate of Publications Division
Soochna Bhawan, New Delhi

14. Central Electricity Regulatory Commission
Ground Floor, Chanderlok Building, 36, Janpath New Delhi - 110 001

Download Employment News 04 March to 10 March 2017


सीकर एवं जयपुर जिला सेना भर्ती परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा

सेना भर्ती परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा
सीकर, 21 फरवरी। सेना भर्ती निदेशक कर्नल वी.एस. पठानिया ने बताया कि सीकर एवं जयपुर जिला सेना भर्ती के जिन अभ्यार्थियों की परीक्षा 29 जनवरी 2017 को जयपुर में हुई थी, उनका परिणाम 22 फरवरी 2017 (बुधवार) को दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा। परीक्षा में सफल अभ्यार्थी 24 फरवरी 2017 को प्रातः 7 बजे सेना भर्ती कार्यालय जयपुर में भर्ती पूर्व आवश्यक दस्तावेजों को लेने के लिए उपस्थित होवें।
--

--
---
Powered by Blogger.

Populars

Archive