Job Search

Home » » Rally Bharti at Rajnandgaon Chhattisgarh March 2018

Rally Bharti at Rajnandgaon Chhattisgarh March 2018

थल सेना भर्ती रेली राजनंदगाँव 07 मार्च से सुरु होगी | उम्मीदवार को तिथि, स्थान और समय के विवरण के साथ प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट लेना होगा | इस इस्थिहार में दिए गये भर्ती प्रक्रिया के नियमो और शर्तों में उच्छ मुखालय के आदेशानुसार कभी भी बदलाव किया जा सकता है|

छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलो के लिए  यह थल सेना भर्ती छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलो के योग्य उम्मीदवारों के लिए हैं । भर्ती प्रक्रिया में www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर आवेदन करना होगा  इस भर्ती रैली का आवेदन 06 जनवरी 2018 से 20 फरवरी 2018 तक खुर्लेगा। इस भर्ती रैली का आवेदन
करके 21 फरवरी 2018 के बाद इसी वेबसाइट / अपनी इ-मेल पर लॉग इन करके अपने प्रवेश पत्र का तारीख और रैली स्थान के विवरण के साथ प्रिंटआउट लेना होगा | उम्मीदवार अपने प्रसवेश पत्र पर नवीनतम फोटो चिपकाने के बाद भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है।
नोट:- थल सेना भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन आवश्यक है ।

General Duty: 10 वी कक्षा पास (45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो) यदि प्रार्थी ने 12वी कक्षा पास कि हो तो 10 वी कक्षा में उत्तीर्ण अंक ही पर्याप्त होंगे । ग्रेडिंग सिस्टम होने पर 10 वी कक्षा में प्रत्येक विषय मे कम से कम D ग्रेड और सभी विषयो का औसत C-2 और 4.75 सी जी पी ए होना अनिवार्य है ।

Clerk/Store Keeper: 12वी या समकक्ष पास (कला, वाणिज्य या विज्ञान विषयों में कम से कम कुल 60 प्रतिशत अंक और पत्र्यंक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की हो | 10 वी या 12 वी में अंग्रेजी तथा गणित/अकाउंट्स/बूक किपिंग में कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए) | यदि प्रार्थी स्नातक या उच्च शिक्षा उत्तीर्ण है तब भी 12 वी का अंको प्रतिशत लागू हाँगा |

Sol Technical Avation and Ammunition:12 वी (50 प्रतिशत अंको में पास तथा पत्यक विषयों में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो) अंयोजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित विषयो के साथ उत्तीर्ण की हो | अथवा तीन वर्ष का मारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्न पोलीटेक्निक संस्थान से इंजिनिएरिंग टिप्लोमा (मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/औटोमोबाइल/कम्पुटर साइंस और इलेक्ट्रोनिक व इंस्दुमेंटेशन इंजिनिएरिंग) / आई टी आई (आई टी आई मे कोई भी शैक्षिणिक छूट वर्तमान मे नही है) ।

Sol Nursing Assistant: 12वी या समकक्ष पास (अंग्रजी , भौतिकी, रसायन जीव विज्ञान विषयों में) कम से कम कुल 50 प्रतिशत अंक और पत्येक विषय में कम से कम 40% अंक हो और यदि बोटनी, जूलोजी, बायो साइंस एव अंग्रजी विषय के साथ बी एससी (B. Sc.) से उत्तीर्ण की है तो 12 वी या समकक्ष में प्रतिशत लागू नहीं है |
Tradesman: 8 वीं व 10वीं  कक्षा पास 

1. इस भर्ती में पंजीकरण और आवदेन इन्टरनेट द्वारा ऑनलाइन WWW.joinindianarmy.nic.in पर भरा जायेगा ।
2. शिक्षा का प्रमाण पत्र
3. निवास प्रमाण पत्र- जिलाधीश /अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार द्वारा जारी किया हो । 4. चरित्र प्रमाण पत्र ; ग्राम पंचायत सरपंच/पार्षद स्कूल प्रधान्चार्य अगर उसी स्कूल में कार्यत ही अन्यथा थाना परभारी दवारा 3 महीने के अंदर जरी किया गया हो। 
loading...

1 comments:

  1. RELACTION SHIP KI BHARTI 2018 MAI KB H , SIR PLS TELL ME

    ReplyDelete

Powered by Blogger.

Populars

Archive