Job Search

Home » » Kanpur Cantt Army Rally Bharti 2017

Kanpur Cantt Army Rally Bharti 2017

Kanpur Cantt Uttar Pradesh Rally bharti 2017 Indian Army
कानपुर कैंट में 15 से 29 अप्रैल तक चलने वाली सेना भर्ती प्रक्रिया के चलते बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। सिविल एयरोड्रम में सुबह चार से नौ बजे तक अभ्यर्थियों को टोकन बांटे जाएंगे। कैंट तक पहुंचने के लिए स्टेशनों पर रोड मैप लगाए जाएंगे। वहीं, भर्ती के समय बिजली आपूर्ति और पानी समेत अन्य व्यवस्थाओं के बाबत भी दिशा-निर्देश दिए गया है।
कलक्ट्रेट में भर्ती निदेशक कर्नल दीपक शर्मा और एडीएम सिटी केपी सिंह ने कई विभागों के अफसरों के साथ बैठक कर सेना भर्ती रैली की व्यवस्था पर मंथन किया।
बैठक में तय हुआ कि 13 अप्रैल तक भर्ती रैली स्थल की सफाई करा ली जाए। कानपुर नगर और आसपास के जिलों के अभ्यर्थी अपने वाहनों से भी आ सकते हैं। इसलिए केंद्रीय विद्यालय की बाउंड्री के किनारे पार्किंग स्थल चयनित कर लिया जाए। भर्ती के दौरान लगातार बिजली आपूर्ति के अलावा केस्को से एक जनरेटर भी लगवाने के लिए कहा गया है। रेलवे और बस स्टेशनों पर अभ्यर्थी अराजकता फैला सकते है। इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा के बंदोबस्त किए जाने के बाबत दिशा निर्देश दिए गए। भर्ती रैली के लिए एसीएम दो नोडल अफसर होंगे। भर्ती के दिन संबंधित जिलों के लिए रोडवेज की कुछ बसें बढ़ा दी जाएं। भर्ती स्थल पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम रहेगी। रैली स्थल पर मोबाइल टॉयलेट, खान-पान के स्टाल भी मौजूद रहेंगे। शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बीएसए और तहसीलदार सदर द्वारा दो शिफ्टों पांच-पांच टीमें लगाने और एक टीम रिजर्व में रखने को कहा गया।
जानें कब-कहां की भर्ती
15 अप्रैल-बांदा-चित्रकूट (Chitrakut )-5423
16 अप्रैल-फतेहपुर(Fatehpur)-9908
17 अप्रैल-गोंडा(Gonda)-8038
18 अप्रैल-हमीरपुर-बाराबंकी(Baranbanki)-10241
19 अप्रैल-औरैया(Oraya)-13081
20 अप्रैल-कन्नौज-(Kannok)7600
21 अप्रैल-सिंकदरा, अकबरपुर तहसील(Akbarpur)-6458
22 अप्रैल- रसूलाबाद, डेरापुर, भोगनीपुर(Bhognipur)-6336
23 अप्रैल-उन्नाव(Unnav)-9352
24 अप्रैल-कानपुर नगर- Kanpur Nagar Army bharti 8427
25 अप्रैल-कानपुर नगर-8474
26 अप्रैल-कानपुर और बिल्हौर-6206
27 अप्रैल-लखनऊ-महोबा Mahoba-6857
28 अप्रैल-रिजर्व डे
29 अप्रैल- दस्तावेजों की जांच

Source- Amar ujala

loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Populars

Archive