Job Search

Home » , » How to join Indian Air force Group X

How to join Indian Air force Group X

You are here because you want to join Indian Air Force. After 10+2 examination you must know about Air Force examination procedure.
in this unit you will know basic knowledge of joining criteria. like age limit, physical fitness, and exam subjects. we explain all the information in Hindi because everybody don't know English language.


प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता :-  उम्मीदवार 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा में भौतिक विज्ञानं, गणित, अंग्रजी के साथ कम से कम 50% अंकों से पास हो अथवा  किसी मान्यता प्राप्त पोलीटेकनिक संसथान से इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा किया हो |

आयु सीमा :- 17 से 21 वर्ष तक |    
(a) कद—152.5 सेमी
(b) सीना-75 सेमी (न्यूनतम फैलाब-3 सेमी)
(c) वजन-कद और आयु के अनुपात के अनुसार |
(a) दृष्टि-बिना चश्मा अच्छी ऑख-6/6, खराब ऑख-6/18
          चश्मा सहीत अच्छी ऑख-6/6, खराब ऑख-6/12
(e) दृष्टि की क्षमता-5D
(f) रंगीन दृष्टि-सी पी III/IV
(g) सामान्य श्रवण शक्ति-बलपूर्ण फुसकुसाहट600 सेमी की दूरी तक सुनने की क्षमता हो।
(h) दाँत-मसूड़े-मजबूत और दाँतों की पंक्ति सुन्दर होनी चाहिए।
(i) सामान्य स्वास्थ्य–सभी संक्रामक रोगों से मुक्त तथा शल्य अथवा चिकित्सीय विकलांगता | से मुक्त होना चाहिए, अथवा मनोविकारी रोग से ग्रस्त नहीं होना चाहिए तथा उम्मीदवा को किसी भी जलवायु से परहेज नहीं हो ।

दौड़ने की क्षमता—1.6 किमी (8 मिनट में)

लिखित परीक्षा-प्रत्येक वर्ष फरवरी, मार्च या अप्रैल में ली जाती है, जिसमें निम्नलिखित विषयों से इंटर या +2 स्तर (1. Se, or +2) के वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं

विषय        प्रश्नों की संख्या       अंक    
भौतिकी         25                    25
 गणिाल          25                    25
 अंग्रेजी          25                     25
परीक्षा केन्द्र-अंबाला, नई दिल्ली, बैरकपुर (पश्चिम बंगाल), जोधपुर, मुंबई बंगलोर
तारबरम (चेन्नई), भुवनेश्वर), बिहटा (पटना), गुवाहाटी, सिकन्दराबाद और कोच्ची

कार्य अवधि :- प्रारंभिक नियुक्ति  20 वर्ष है, जिसे भारतीय वायुसेना के निर्देशानुसार शारीरिक योग्यता तथा कार्य निष्पादन एवं समय समय पर निर्धरित नियमों के आधार पर 3 से 6 वर्ष समायावधि के रूप में 57वर्ष की आयु तक बढाई जा सकती है |
मेरिट लिस्ट :-  लिखित परीक्षा एवं चिकत्सा जाँच के पश्चात अंतिम रूप से चयनित लोगों की एक मेधा सूचि तेयार की जाती है एवं इसके बाद निर्धरित तिथि के अंतर्गत प्रशिक्षण के लिए आमंत्रीत किया जाता है |

Note :- परीक्षा पैटर्न को देखने के लिए हमारी दूसरी वेबसाइट www.examtoday.net से आप डेमो पेपर डाउनलोड कर सकते हैं |

loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Populars

Archive