Job Search

Home » » Indian Navy SSR Recruitment 2016 batch

Indian Navy SSR Recruitment 2016 batch

Indian navy 10+2 vacancy course starting from August 2016


सीनियर सेकंड्री भर्ती 02 2016 बैच के लिए नोसेना के रूप में भर्ती के लिए अविवाहित पुरुस अभ्यर्थी से आवदेन पत्र आमंत्रित करती है |

1 अविवाहित भारतीय एवं नेपाल/भूटान के पुरूष।
2 शैक्षणिक योग्यताएं : 10+2/समकक्ष परीक्षा, गणित और भौतिकी विषय एवं इन विषयों मे से एक रसायन विज्ञान/जीव विज्ञान/कम्प्यूटर के साथ उत्तीर्ण की हो। 3 आयुः अभ्यर्थी 01 अगस्त 1995 और 31 जुलाई 1999 (दोनों तिथियां मिलाकर) के बीच जन्मा हो।

वेतन एवं अन्य सुविधाएं

भर्ती होने पर नौसैनिकों को स्टाइपन के रूप में 5700/- रूपये प्रतिमाह देय होगा, किन्तु प्रारंभिक करने के पश्चात न्यूनतम वेतनमान जैसा कि नीचे विवरित है, स्टाइपन के रूप में देय रा ि के
4 वेतन एवं भते (क) प्रारंभिक प्रशिक्षण के दौरान, प्रशिक्षण अवधि को सफलतापूर्वक पूरा (ख) प्रारंभिक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन्हें वेतन बैंड 5200/- रूपये से 20200/-रूपये देय होगा। इसके अलावा, ग्रेड वेतन 2000/रूपये के साथ 2000/-रूपये सैनिक सेवा भत्ता को महंगाई भत्ता के साथ जोड़ कर दिया जायेगा। 5 पदोन्नति मास्टर चीफ पेटी अफसर - (सूबेदार मेजर के समकक्ष) के रैक तक पदोन्नति के अवसर हैं। जिसमें वेतन स्केल 9300/रूपये से 34800/-रूपये देय होगा साथ हीं 4800/- रूपये ग्रेड वेतन के साथ 2000/-रूपये सैनिक सेवा भत्ता को महंगाई भत्ता के किया जा स************************* अवसर भी हैं। 6 अनुलब्धियां Ziu BB BBB जाएगा | (ख) नौसैनिक स्वयं और आश्रित चिकित्सा सुविधा और छुट्टी यात्रा रियायत, समूह आवास लाभ एवं अन्य आों के हकदार होंगे । | छुट्टी नकद भुगतान शामिल है। सभी अनुलब्धियां सेवा शतों के अनुसार दी जाएंगी और उनकी पात्रता/ ग्राहयता मौजूदा और समय-समय पर संशोधित सरकारी अदिशों के अनुसार विनियमित किया जाएगा।
चयन मापदंड
7 चयन, लिखित परीक्षा, उत्तीर्ण शारीरिक स्वस्थता जांच (पी. एफ. टी.) और चिकित्सीय जांच में स्वस्थता के आधार पर किया जाएगा।
8 लिखित परीक्षा ) प्रश्न-पत्र द्विभाषी (हिन्दी और अंग्रेजी) और वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। (ख) प्रश्न-पत्र में चार खंड होंगे अर्थात् अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान। ग) प्रश्न-पत्र 10+2 स्तर का होगा।
) प्रश्न-पत्र की अवधि एक घंटे होगी। (ड) अभ्यर्थियों को सभी खंडों में तथा संपूर्ण रूप से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
9 शारीरिक स्वस्थता जांच (पी. एफ. टी.)

(क) चयन के लिए शारीरिक स्वस्थता जांच में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।


Navy SSR bharti 2016

loading...

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Populars

Archive